जोन-4 क्षेत्र में टैक्स अदा न करने पर दो प्रॉपटी सील

 


जोन-4 क्षेत्र में टैक्स अदा न करने पर दो प्रॉपटी सील


गुुरुग्राम। नगर निगम की जोनल टैक्सेशन टीम ने बुधवार को जोन-4 में दो बकाएदार संपत्तियों को सील कर दिया। इनमें साउथ सिटी-2 स्थित यूनिटेक लिमिटेड की संपत्ति पर 22,99,074 और सेक्टर-68 स्थित एरा लैंडमार्क प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति पर 23,53,020 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। जेडटीओ दिनेश कुमार के अनुसार संपत्ति कर की अदायगी नहीं करने की सूरत में दोनों संपत्तियों को सील किया गया है। इसके बावजूद अगर संबंधित संपत्तियों के मालिकों द्वारा संपत्ति टैक्स की अदायगी नहीं की जाती है तो इनको नीलाम कर संपत्ति कर वसूला जाएगा।